Thursday, September 5, 2019

ताल्लुक सुधार ले

तू खुद से खुद का ताल्लुक सुधार ले,
मंज़िलें तेरी होंगी ज़रा हौंसले से काम ले,

उदासियों से सफ़र आसान किसका हुआ,
चेहरे पे एक लकीर हँसीं की डाल लें

माना की आड़े खड़े कुछ ऊंचे पर्वत है
उनको पार करते जा कुछ कंकड़ मान के

चीथड़ों पर भी पैबंद उम्मीदों के लगा के
धूल जो पड़ी है वस्त्र पर वह झाड़ ले

जगाती है तुझे जो बेचैनियां हर रात
बना उन्हीं की शस्त्र और नई धार दे

आक्रोश को शत्रु नहीं आमात्य ले बना
साथ ले उसे, वक़्त से रार ठान ले

याद रख के वास्ता तेरा एक तुझी से है,
कर्तव्यपथ में जो अड़े, उसे उखाड़ दे

मैंने भी कुछ अपने देखे

मैंने भी कुछ अपने देखे
अपनेपन की लाज मिटाते

शब्दों के चक्रव्यूह रचते
घड़ी घड़ी मुझको भरमाते
पीठ को घायल करते जाते
लग कर गले जो है मुस्काते

मैंने भी कुछ अपने देखे
अपनेपन की लाज मिटाते

दूरियों की खाई सदा बढ़ते,
नफरतों की दीवारें चुनवाते,
रिश्तों का व्यापार बनाते,
तोहमतों के अम्बार लगाते

मैंने भी कुछ अपने देखे
अपनेपन की लाज मिटाते

आगे बढ़ने को जग में,
अपनों को सीढ़ी बनाते
मंजिल अपनी पाकर अपनी
अगले ही क्षण हैं विसराते

जिनके नाम से नाम मिला
उसी नाम पर धूल ढ़हाते
लालच की तीव्र उत्कंठा
मृतकों के सर पर भी उठाते

मैंने भी कुछ अपने देखे
अपनेपन की लाज मिटाते

Friday, August 2, 2019

जीवन समर

सत्य न्याय के तजुर्बे
सभी व्यर्थ कहलाएंगे
निजत्व की रक्षा हेतु, सामर्थ्य
केवल बल से परखे जाएंगे

स्मृति शेष विजयी के बस
याद किए ही जाएंगे
हारेंगे जो रण को
यादों से भी मिट जाएंगे

विपदा समय में धैर्य धरना
यह भी रण कौशल है
अधीर हुए जो एक बार
अश्रुधारा में बह जाएंगे

है समर यह जीवन सत्य मरण
समर का करते विजय वरण
जो हारे हुए हैं खुद से, सबसे,
वह कहां गौरवगाथा लिख पाएंगे

अनुपम चितकारा

Wednesday, May 8, 2019

अर्धसत्य

अर्धसत्य

सही है अगर सत्य कहना,
तो बुरा झूठ में भी क्या है,

सच से अगर टूटे हौसला तो,
झूठी तस्सली से दिल बहला
लेने में भी बुरा कहाँ है

आंखों के खारे पानी में,
या अधरों की फरेबी मुस्कान में,
सही गलत का चयन क्या है

हदों में बंधा नीरसता सिंचित जीवन,
हदों के बाहर नए सपनों की उड़ान,
ऐसे बेहद हो जाने में गिला क्या है

पत्थर सा जड़वत सब सहते जाना, या
किसी संतराश के हाथ से तराश दिए जाना,
हर चोट पर आंसू बहाने में भला कहाँ है

गुमान

चंद सिक्के जमा करके
ये महल जो तुमने बनाये है,

ज़माना दाद देगा, यही सोच कर खूब इतराए हैं,
ज़रा याद रखें वह भी
इसी ज़माने ने कई सिकंदर खाली हाथ लौटाए है

खुदाई का गुमान गर हो तो सोचना पलभर,
ज़माने में बादशाह
तुमसे भी पहले ज़माने कई आये है

शहंशाहों ने लगाए हो भला अम्बार दौलत के,
मुरादों वाले दिए
आंगन में फकीरों के ही जगमगाये है

Friday, May 3, 2019

हौंसला

माना मैं नहीं हूँ बड़ा
फिर भी किया है ये फैसला
हौसले के पंख बना
उड़ना है मुझे उस दिशा
छूना है वो आसमान
बना है जो मेरे लिए

आँखों में आँखे डालके
रार हर उलझन से ठानके
अपने गगन की तलाश में
उम्मीदों की परवाज़ में
छूना है वो आसमान
बना है जो मेरे लिए

Sunday, April 28, 2019

अधूरी कविता

कोई पूछे गर यह सवाल कि
अधूरी कविता कैसी होती है,
मेरा उत्तर होगा कि
हमारे प्रेम जैसी होती है

बेमिसाल, लाजवाब
जज़्बातों से लबरेज़,
जो कही नहीं जाती
हर्फ़ दर हर्फ़ जी जाती है

दो दिलों की एकाकार
भावनाओं की तरह,
परिणीति के बंधनों से मुक्त
बस एक दूजे के लिए जी जाती है
अधूरी कविता ऐसे भी कही जाती है

वज्रतम पर्वत की तलहटी में,
कौतूहल करती तरंगिनी सी,
अनंत प्रेम की लहरें,
पूर्ण होने की आतुरता से उन्मुक्त,
बस बहती चली जाती है

Tuesday, April 9, 2019

चाँद के साथ टहलने निकलें

चाँद के साथ टहलने निकलें
वो सितारों में अकेला,
मैं हज़ारो में अकेला,
रात के आखिरी पहर तक,
देते है एक दूजे का साथ
चल चाँद मैं तुझे सुनाऊँ
अपने दिल की बात
तू भी कह देना अपने जज़्बात,
कैसे अंधेरे में रोशनी बिखेर,
अनगिनित सितारों के बीच,
जब तू सफर तय करता है
शून्य से पूर्ण होने का
क्या तेरा मन नहीं होता,
कहीं ठहरने का,
सम हो जाने का भाव
चल फिर मिलते है आज रात

Sunday, April 7, 2019

Digital दोस्ती

दोस्त भी मिल जाते है,
फेसबुक वाले like पे,
व्हाट्सअप की स्माइल पे,
ट्विटर की following में,
भारत जबसे Digital india हुआ है,
दोस्ती भी डिजिटल हो चली है,

ऐसे दोस्त
स्कूल की बदमाशियां,
चाय की चुस्कियां,
फुरसत वाली चहलक़दमियाँ,
शायद नहीं बांट पाते,
मगर ख्यालों का ख्याल रखना समते है,
मन के भारी होने पर डांट देते है,
अकेलापन तो वो भी बांट लेते है,
दोस्ती डिजिटल हुई तो क्या,
फिक्र तो दिल से ही होती है

रिश्ते की शुरुआत मायने नहीं रखती,
जज़्बात के मायने मुक्कमल होने चाहिए,
Digital हो या real दोस्ती को,
निभाने की दोतरफी नीयत चाहिए

Saturday, April 6, 2019

प्रेम

Sacrifice is synonymous to love. The one who can sacrifice, can attain nector of love. Portraying same emotion in my words. Hope you like it

जीने को कठिन है,
नियामक संसार के,
पीड़ा में प्रेम की जो पाए सुख,
सर्वस्व वार के,
वही जीत पाए यहाँ ,
जो सब कुछ हार दे,
राम कहलाये महाभाग
सिया संग त्याग के
अस्तित्व की अपूर्णता में
रहे जो स्वयं पूर्ण,
ऐसे स्वछन्द प्रेम में,
जीवन गुजार दे ☺️

Friday, April 5, 2019

रात सरकती जाती है

जैसे जैसे रात सरकती जाती है
याद गहराती जाती है,
पीर गहरे ज़ख्मो की
बेख़ौफ़ कोहराम मचाती है,
मैं चाहती हूं कुछ पल का सुकून
पर
अंधेरे की आढ़ लेकर
कुछ परछाइयां मुझसे मिलने आती है,
मैं बचना चाहती हूं जिन सवालों से,
उन्हीं सवालों के कठघरे में,
बेबाक मुझे बिठाती है
फिर एक बार निशब्द सी,
स्तब्ध सी, चाद्दर में मुंह ढंककर,
आंखों के किवाड़ गिरा
नींद को अपने पास बुला
मैं ढूंढती हूँ कुछ पल का सुकून

मिट्टी

मैं मिट्टी हूँ,
बिखरुं तो अस्तित्वविहीन,
संवरु तो अनन्त तक विस्तार मेरा
बीजों को खुद में सहेज,
मैं नवजीवन संचार करूँ,
कुम्हार के हाथ से पडूँ,
मैं कितने ही रूप धारण करूँ,
देहाभिमान जो तुम खुद पे करो
जात पात पे जो मर मिटो,
तो याद तुम्हें मैं दिलाती हूँ,
सिमटने मेरे आँचल में,
अंत में सभी आएंगे।
मैं मिट्टी हूँ, सब मुझमें है
मैं सबमें हूँ

Thursday, April 4, 2019

मृत्यु

जीवन में कुछ लोग हमें सहारा देते है और कुछ को हमारा सहारा होता है। कोशिश यही होनी चाहिए जो हमारे सहारे बने है उनको कभी भावनात्मक रूप से टूटने पर विवश ना किया जाए।

यह कविता उन चंद अपनों के नाम जिनको कभी अपना माना था, मगर उनके लिए मौकापरस्त होना ही जीवन चलाने का मंत्र था।

मत आना तुम दोहराने
वही गीत अपने पुराने
जब राख का मैं ढेर बनूँ
जब अंतिम विदा इस जग से लूं

तुम्हारे खोखले शब्द
करते है मुझे निशब्द
उन शब्दों से अंतिम बार
वेधने मुझे तुम आना

दुनिया क्या कहेगी,
इस प्रश्न को मिटा दिया है
मैंने अपनी कहानी से,
दुनिया का गणित बिठाने को
तुम मुझे भाज्य ना कर जाना

जिस तरह छला है हर बार
कभी उपहास कभी तिरस्कार
वही लीक कायम रखना इस बार
दो आंसू झूठे देकर मुझको,
अब ऋणि मत कर जाना

अंतिम क्षणों की पीड़ा सा अनुभव,
जीते जी भरपूर मिला है,
जब जान से प्यारों ने,
कुछ सक्षम सहारों ने,
निर्ममता से भरपूर छला है

मोहभंग हो जब जीवन से,
मृत्यु क्या दुखदायी होगी
इस वेदना का अंत करने में
एक वही सखी सहायी होगी

Thursday, March 7, 2019

अभिमन्यु

कितने अभिमन्यु कितनी बार,
प्रचंड करेंगे समर अगन,
कितने वीर आहुत करेंगे
निज प्राणों की समिधा दहन

जो जीयेंगे युद्घ में,
वही शौर्य गाथा गाएंगे,
उत्तरा के निर्जल नयन में,
क्या स्वप्न फिर खिल पाएंगे

कितने शीश और चढ़ेंगे
रणचंडी को समरांगण में,
निर्मम काल व्यूह में पड़कर,
कितने शूर वीरगति पाएंगे

शत्रु के भीरु उन्माद से आहत,
क्या राष्ट्रध्वज को कफ़न बनाएंगे
संवेन्दना का आडम्बर करते हुए
हम कितने नीर बहाएंगे

कितनी बार पार्थ के शर,
मूक विवश रह जाएंगे,
कितनी बार अरि गांडीव से,
जीवन अभय को पाएंगे

अति नृशंस संहार के समक्ष,
क्या माधव भी चुपचाप रहेंगे,
रक्तरंजित शावक के शव को,
निर्मम नियति का फेर कहेंगे

निज जीवन को तृण सम कर,
खड़ी राष्ट्रसेवा में तत्त्पर,
ऐसी दृढ़निष्ट संतति का,
क्या हम तर्पण कर पाएंगे

Sunday, March 3, 2019

ज़िन्दगी लम्हों में जी जाती है

ज़िन्दगी तो लम्हों में जी जाती है,
दिन, महीने, सालों के पैमानों में उम्रें नपती है

प्रेम के सतत प्रदर्शन में नहीं,
ज़िन्दगी साथ देने से साथ चलती है,

चमकती शौहरत की बुलंदियों पर नहीं ठहरती,
थके कदम घर की देहली पर थमती है

ज़माने में प्रशंसा गीत भी लगते है नीरस
दोस्त की गाली जब मिस्री की तरह घुलती है

महंगे तौफों में चमक में नहीं,
वक़्त पर साथ देने वालों के साथ ढलती है,

ऊंचे महलों की जगमगाहट में धुंधली होती,
वाजिब साथ पा कर चल निकलती है,

ज़िन्दगी सीधे सपाट रास्तों में नहीं,
टेढ़ी मेढ़ी गलियों से गुजरती है

ज़िन्दगी बस इन्ही छोटे लम्हों में मिलती है

Sunday, February 24, 2019

अहिल्या

मैं पाषाण हूँ,
या पाषाण मानवता का प्रतिबिंब,
जुड़े थे जिससे सहज भाव,
जिसकी थी मैं अनुरक्ता,
एक निर्दोष अपराध ने,
बनाया उसने ही त्यक्ता,
समझा गया मुझे ना सहचरी ना अनुचरी,
मैं अहिल्या हूँ,

कहते है मैं श्रेष्ठ पतिव्रत का उदाहरण हूँ,
पंचकन्या में स्थान है मेरा,
विरंचि की आत्मजा भी है सम्मान मेरा,
श्रेष्ठ होने के लिए युगोंयुग पाषाण बनी हूँ,
धूप, पानी, पतझड़ सहे है,सभी समता से,
सम्मान के आभाव में,
अपमान को आत्मसाध किया है

अक्षम्य अपराध तो मेरे साथ हुआ,
फिर भी अपराधी बनी हूँ मैं,
छला गया है मुझे उपभोग की वस्तु बना,
शील भंग ने हरा मेरी गरिमा को,
स्वाभिमान पर प्रहार से विक्षत अस्तित्व हूँ मैं,
काम क्रोध के झांजावात में
करुणा का स्पर्श ना पा पथरा गयी हूँ मैं,

कहते है जब आएंगे राम,
तो लौट आएंगे मुझमें प्राण,
चरणरज से उनकी हो जाऊंगी निष्कलंका,
चेतनता का स्पंदन भूल जड़ हो जीना,
कलंक जो है मेरे जीवन पर,
सभ्यता के बोझ से मलीन हूँ मैं,
अन्यथा सर्वदा ही कुलीन हूँ मैं